अर्जुन अवार्ड पाने वाले बिहार के पहले पैरा खिलाड़ी बने प्रमोद
हाजीपुर के हैं निवासी पटना : हाजीपुर के रहनेवाले पैरा शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) प्रमोद भगत को अर्जुन अवार्ड के लिए केंद्र सरकार ने चुना है. यह राज्य के पहले दिव्यांग खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा जायेगा. फिलहाल वह स्विट्जरलैंड में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गये हुए हैं. प्रमोद ने बिहार सरकार की […]
हाजीपुर के हैं निवासी
पटना : हाजीपुर के रहनेवाले पैरा शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) प्रमोद भगत को अर्जुन अवार्ड के लिए केंद्र सरकार ने चुना है. यह राज्य के पहले दिव्यांग खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा जायेगा. फिलहाल वह स्विट्जरलैंड में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गये हुए हैं. प्रमोद ने बिहार सरकार की ओर से 31 अगस्त को दिये जानेवाले खेल सम्मान के लिए भी आवेदन किया है.
हालांकि, अब तक राज्य सरकार ने सम्मान के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची नहीं जारी की है. अर्जुन अवार्ड के लिए चुने जाने पर प्रमोद को पैरालिंपिक कमेटी ऑफ बिहार ने बधाई दी है. प्रमोद भगत को 18 अन्य खिलाड़ियों के साथ अर्जुन अवार्ड नयी दिल्ली में दिया जायेगा.
प्रमोद भगत ने जकार्ता में हुए पारा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा फाजा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. प्रमोद को राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ बिहार के सचिव सुलेखा कुमारी, अध्यक्ष डॉ विश्वेन्द्र सिन्हा, खेल निदेशक संदीप कुमार व अन्य ने बधाई दी है.