पटना : एके-47 हथियार रखने के मामले में बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. विधायक के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. शनिवार देर रात पुलिस जब अनंत सिंह को गिरफ्तार करने उनके सरकारी आवास पहुंची तो वे भाग चुके थे.
इसके बाद पुलिस ने उनके सुरक्षा में लगे चार सरकारी सुरक्षा गार्डों को भी आधी रात को ही हटा दिया गया है. सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने फरारी की पुष्टि के बाद कहा कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा वापस ले ली है. पुलिस की मानें तो अगर विधायक गिरफ्तार नहीं होते हैं तो सरकारी स्तर पर दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी आगे हटायी जा सकती हैं. पुलिस निजी सुरक्षा गार्डों की तलाशी भी कर रही है, ताकि अनंत सिंह का पता लगाया जा सके.