पटना सिटी : अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात होगी फायर यूनिट

अधिकारियों का निरीक्षण, आग बुझाने की व्यवस्था देखी पटना सिटी : अस्पताल में आग लगने पर बचाव के लिए आवश्यक कदम फायर ब्रिगेड की ओर से उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी मनोज तिवारी व जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व श्री गुरु गोबिंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 8:56 AM
अधिकारियों का निरीक्षण, आग बुझाने की व्यवस्था देखी
पटना सिटी : अस्पताल में आग लगने पर बचाव के लिए आवश्यक कदम फायर ब्रिगेड की ओर से उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी मनोज तिवारी व जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचे.
इन दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में आग से बचाव के लिए किये गये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दरअसल दिल्ली एम्स में हुई अगलगी की घटना के बाद अधिकारियों का दल पहुंचा था. अधिकारियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की एक वाटर मिस्ट टेक्नोलॉजी गाड़ी एनएमसीएच व गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में तैनात की गयी है. वाहनों की तैनाती के साथ तीन फायरकर्मी भी रहेंगे ताकि अस्तपाल में ऐसी घटना होती है तो तत्काल उसे नियंत्रित किया जा सके. एनएमसीएच में बिजली की पुरानी वायरिंग की वजह से आगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में वायरिंग बदलने का कार्य कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version