विधायक की फरारी के मामले में नपेंगे चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी
पटना : मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह तीसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे. उनकी तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है.
पुलिस ने इसकी प्रक्रिया पूरी कर मंजूरी के लिए सोमवार की शाम गृह विभाग को फाइल भेज दी. वहीं, इसके भी संकेत मिले हैं कि सड़क मार्ग से उनकी फरारी को लेकर जांच शुरू हो गयी है. यह सवाल उठाये जा रहे कि सड़क मार्ग से विधायक के भागने के दौरान विभिन्न चेकपोस्टों पर जांच क्यों नहीं हुई. शहरों में लगे खुफिया कैमरे भी जांच के घेरे में हैं.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. लुकआउट नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, अनंत सिंह ने एक के बाद एक वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस यह पता करने में जुट गयी है कि नाकेबंदी और चेकपोस्टों को अलर्ट करने के बाद भी सड़क मार्ग से अनंत सिंह कैसे फरार हो गये. सोमवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने विधायक की पत्नी नीलम देवी से पूछताछ की और उनके सरकारी सुरक्षा गार्ड से विस्तृत जानकारी जुटायी. जानकारी के मुताबिक बिहार से फरार हुए विधायक ने दिल्ली में अपने ‘दोस्त नेताओं’ से मुलाकात की.
एसआइटी में कौन-कौन
अनंत सिंह को पकड़ने के लिए बनी एसआइटी में सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी, ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एएसपी लिपि सिंह के साथ ही बाढ़, पंडारक, बख्तियारपुर, खुसरूपुर व मोकामा के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इन अधिकारियों के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें काम कर रही हैं, जो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को भी शक है कि अनंत सिंह अभी पटना जिले में ही हैं. सचिवालय थाने में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण सिटी एसपी मध्य को भी एसआइटी में रखा गया है. एसआइटी द्वारा की जा रही छापेमारी पर पुलिस मुख्यालय से नजर रखी जा रही है.
अनंत ने दूसरे दिन भी जारी किया वीडियो, पुलिस पर लगाया साजिश का आरोप
2004 में वायरल एके-47 की तस्वीर से किया जा रहा मिलान
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस अधिक-से-अधिक साक्ष्य जुटाये में जुटी है, ताकि उन्हें कड़ी सजा दिलायी जा सके. इसके लिए पुलिस ने 2004 में वायरल हुई अनंत सिंह की वीडियो को भी निकाला है.
इस वीडियो में अनंत सिंह एके-47 लेकर डांस करते दिख रहे थे. लेकिन, यह वीडियो 2007 में उस समय एक मीडिया ने जारी किया, जबकि एक पत्रकार के साथ अनंत सिंह ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. करीब 15 दिन बाद रिहाई हुई थी. अब इस तस्वीर में दिख रही एके-47 और उनके घर से बरामद की गयी एके-47 का मिलान किया जा रहा है.
अगर दोनों सही पायी गयी तो एक तरह से पुलिस को पुख्ता साक्ष्य हाथ लग जायेगा. वैसे तो पुलिस ने उनके घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड व कारतूस की बरामदगी की है. इतनी बरामदगी पुलिस के लिए पुख्ता साक्ष्य है, जो अनंत सिंह को सजा दिलाने में सहायक साबित हो सकती है.
भोला सिंह की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए अहम
कभी अनंत सिंह के साथ रहे भोला सिंह की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए अहम है. भोला सिंह की गिरफ्तारी से अनंत सिंह के संबंध में और भी जानकारी मिल सकती है. सूत्रों का कहना है कि भोला सिंह एक समय में काफी करीबी रहा है और उसके दिये गये बयान से और भी काफी पुख्ता जानकारी पुलिस को हासिल हो सकती है.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने एसआइटी का गठन कर दिया है. लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
-जितेंद्र कुमार, एडीजी, मुख्यालय