पटना : बदला रूट, कुम्हरार के बदले मलाही पकड़ी से जायेगी मेट्रो

अनिकेत त्रिवेदी पटना : पटना जंक्शन से निकल कर गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बहादुरपुर होते हुए आइएसबीटी जाने वाले पटना मेट्रो रूट में बदलाव किया गया है. अब मेट्रो राजेंद्रनगर के बाद नये रास्ते से गुजरेगी. नये रूट में राजेंद्रनगर से कुम्हरार-गंगा ब्रिज और जीरो माइल जाने वाले मार्ग को बदल कर राजेंद्रनगर से मलाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 7:37 AM
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : पटना जंक्शन से निकल कर गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बहादुरपुर होते हुए आइएसबीटी जाने वाले पटना मेट्रो रूट में बदलाव किया गया है.
अब मेट्रो राजेंद्रनगर के बाद नये रास्ते से गुजरेगी. नये रूट में राजेंद्रनगर से कुम्हरार-गंगा ब्रिज और जीरो माइल जाने वाले मार्ग को बदल कर राजेंद्रनगर से मलाही पकड़ी और फिर नये बाइपास के पास होते हुए जीरो माइल से आइएसबीटी मेट्रो डिपो तक जाने का प्रस्ताव है. नये प्रस्ताव के अनुसार दानापुर से पटना जंक्शन-मीठापुर बस स्टैंड होते हुए एतवारपुर की तरफ जाने वाले मेट्रो मार्ग को बाइपास पर एक लाइन बनाकर दोनों फेज के मेट्रो से जोड़ा जायेगा.
नये एलाइमेंट को पटना मेट्रो कॉरपोशन लिमिटेड ने तैयार किया है. मेट्रो का निर्माण करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम को भी इसे दिखा दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने कार्यालय का किया निरीक्षण : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बोरिंग रोड स्थित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कार्यालय का निरीक्षण भी किया. कार्यालय में कर्मचारियों के बैठने से लेकर कहां-क्या व्यवस्था है, इसकी जानकारी ली गयी.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नये भवन में कार्यालय शिफ्ट किया गया है. फिलहाल कार्यालय सातवें फ्लोर पर चल रहा है. कर्मचारी बढ़ेंगे तो नीचे एक और फ्लोर पर दायरा बढ़ाया जायेगा. गौरतलब है कि पटना में मेट्रो के निर्माण की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को देने का निर्णय विभागीय स्तर पर लिया गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन जिस जोन पर काम शुरू करेगा, उसे पांच वर्षों में पूरा किया जायेगा.
इसके बाद एक से डेढ़ वर्ष तक दिल्ली मेट्रो की ओर से ही संचालन किया जायेगा. इसके बाद यह काम पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिया जायेगा. हालांकि, भले ही निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर ही पटना मेट्रो के अधिकारियों की टीम निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करेगी. नये सिरे से टीम का कॉरपोरेशन बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर नियुक्तियां भी की जायेंगी.
यह आयेगा बदलाव
कंकड़बाग की डॉक्टर्स कॉलोनी व कई मुहल्ले जुड़ेंगे
तीन नये स्टेशन : मलाही पकड़ी, खेमनी चक और भूतनाथ रोड
हटेंगे तीन स्टेशन: नालंदा मेडिकल कॉलेज, कुम्हरार व गंगा ब्रिज

Next Article

Exit mobile version