पटना : बियाडा में निर्धारित उद्योग नहीं लगाने की होगी जांच

पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बियाडा में निर्धारित उद्योग नहीं लगाने वाले आवंटन की जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने बियाडा को निर्देश दिया है कि तीन सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम गठित कर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में हर प्रकार के विचलन संबंधी मामलों का स्थल निरीक्षण करें. उद्योग मंत्री सोमवार को बियाडा द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 8:37 AM
पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बियाडा में निर्धारित उद्योग नहीं लगाने वाले आवंटन की जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने बियाडा को निर्देश दिया है कि तीन सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम गठित कर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में हर प्रकार के विचलन संबंधी मामलों का स्थल निरीक्षण करें. उद्योग मंत्री सोमवार को बियाडा द्वारा औद्योगिक प्रांगणों में किये जा रहे कामों की समीक्षा की. बैठक में बियाडा के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 50 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व परिवर्तन होने पर 15 प्रतिशत राशि स्थानान्तरण शुल्क बियाडा द्वारा वसूल की जाती है.
बैठक में उद्योग मंत्री ने पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र की चारदीवारी निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही एक सितम्बर 2016 के बाद जितनी भूमि का आवंटन किया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने उत्पाद परिवर्तन संबंधी जो आवेदन बियाडा को मिले हैं उसका जल्द निबटारा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसमें इस बात का ध्यान रखा जाये कि इन आवेदनों के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रहे. मंत्री ने भूमि आवंटन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली साथ ही यह भी जाना कि कितने भू-आवंटियों द्वारा उत्पाद इकाई का इकाई स्वामित्व का एवं निर्माण सेटबैक में बदलाव किया गया है. बिना अनुमति के बदलाव कर उत्पादन करने वाले उद्यमियों को नोटिस निर्गत करें. इन पर कारवाई का निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि इनको 15 दिन का समय दें.
बैठक में मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जल जमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई. बियाडा के एमडी ने बताया कि बाहर के पानी का बहाव प्राकृतिक रूप से बियाडा के कार्यालय के तरफ हो रहा है, इस वजह से औद्योगिक परिसर में जल जमाव की स्थिति है. मंत्री ने चारदिवारी एवं आधारभूत संरचना निर्माण कराने का निर्देश दिया.जो आवंटी भू आवंटन के पश्चात काम नहीं शुरू नहीं किया है उनका आवंटन रद्द करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version