पटना : आइटीआइ के संविदा शिक्षकों को मिलेंगे कम-से-कम रूपये 20,000

इंस्ट्रक्टरों के लिए न्यूनतम राशि तय पटना : आइटीआइ में संविदा पर पढ़ाने वाले इंस्ट्रक्टरों के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम राशि तय कर दी है. अब संविदा पर पढ़ाने वाले को स्थायी इंस्ट्रक्टरों की बेसिक सैलरी की दो-तिहाई राशि मिलेगी. इस आदेश का पालन सभी सरकारी-निजी आइटीआइ को करना होगा. स्थायी इंस्ट्रक्टरों को 4200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 9:18 AM
इंस्ट्रक्टरों के लिए न्यूनतम राशि तय
पटना : आइटीआइ में संविदा पर पढ़ाने वाले इंस्ट्रक्टरों के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम राशि तय कर दी है. अब संविदा पर पढ़ाने वाले को स्थायी इंस्ट्रक्टरों की बेसिक सैलरी की दो-तिहाई राशि मिलेगी. इस आदेश का पालन सभी सरकारी-निजी आइटीआइ को करना होगा. स्थायी इंस्ट्रक्टरों को 4200 का ग्रेड पे वेतन मिलता है. इस हिसाब से संविदा पर काम करने वालों को महीने में कम-से-कम 20 हजार रुपये मिलेंगे.
आइटीआइ में पढ़ाने वालों को अभी प्रति क्लास पैसे दिये जाते हैं. इसके तहत थ्योरी क्लास में 500 से 800 रुपये दिये जाते हैं, जबकि प्रैक्टिकल क्लास के लिए 300 रुपये घंटे दिये जाते हैं, लेकिन आम तौर पर इंस्ट्रक्टरों को 15 हजार रुपये महीने से अधिक नहीं मिलते है.
अधिक क्लास नहीं मिलने के कारण अधिकतर इंस्ट्रक्टर पांच से छह हजार में ही गुजारा करते हैं. कम पैसे मिलने के कारण इंस्ट्रक्टर और प्राइवेट आइटीआइ संचालकों के बीच अक्सर वाद-विवाद होता है. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने हाल ही में इंस्ट्रक्टरों के लिए आदेश जारी किया था कि हर हाल में क्राफ्ट्समैनशिप ट्रेनिंग लेने वालों को ही इंस्ट्रक्टर रखे जाएं. अगर कोई प्राइवेट आइटीआइ इस आदेश का उल्लंघन करती है तो उसकी मान्यता समाप्त की जायेगी.
मंत्रालय ने दिया है निर्देश : इसी कड़ी में अब मंत्रालय ने कहा है कि संविदा पर इंस्ट्रक्टर रखने पर उन्हें तय राशि भी दी जाये. स्थायी इंस्ट्रक्टरों की शुरुआती वेतन की दो-तिहाई राशि उन्हें भुगतान किया जाये. उल्लेखनीय है कि सरकारी आइटीआइ में अभी 214 इंस्ट्रक्टर संविदा पर काम कर रहे हैं, जबकि गेस्ट फैकल्टी के तौर पर 1273 इंस्ट्रक्टर सरकारी आइटीआइ में काम कर रहे हैं. वहीं निजी आइटीआइ में पढ़ाने वाले इंस्ट्रक्टरों की संख्या हजारों में है.
पटना : पटना यूनिवर्सिटी दरभंगा हाउस पीजी अंग्रेजी डिपार्टमेंट में सोमवार देर शाम स्टूडेंट्स ने जम कर हंगामा किया. स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन नहीं होने से परेशान स्टूडेंट्स ने दरभंगा हाउस को घेर लिया. 50 से अधिक स्टूडेंट्स भूख हड़ताल की घोषणा करके अनशन पर भी बैठ गये. अनशन पर बैठते ही पीयू प्रशासन परेशान हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
विवि अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद स्टूडेंट्स बातचीत के लिए तैयार हुए. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन अब तक नहीं हो पाया है. डिपार्टमेंट का कहना था कि पीयू से लेटर आने के बाद ही एडमिशन शुरू होगा. स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन रुका हुआ था. हंगामा को शांत कराया गया है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को मंगलवार को बुलाया गया है. पीयू प्रशासन ने कहा कि कन्फ्यूजन से यह परेशानी खड़ी हो गयी थी. परेशानियों को दूर कर लिया गया है. एडमिशन मंगलवार से शुरू होगा.
पटना. बीएन कॉलेज में सोमवार को दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गयी. आठ-दस की संख्या में पहुंच कर प्राचार्य को गाली-गलौज करने लगे.
दबाव देकर एडमिशन कराने की कोशिश करने लगे. प्राचार्य के मना करने पर काफी देर तक हंगामा हुआ और प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद को बर्बाद करने और देख लेने की धमकी भी दी. इस दौरान एडमिशन प्रक्रिया भी कुछ देर के लिए बाधित रहा. प्राचार्य ने इस संबंध में लिखित शिकायत एसएसपी, सिटी एसपी और पीरबहोर थाने को दी है.
उन्होंने कहा कि कॉलेज के ही पूर्ववर्ती छात्र रवि प्रकाश ज्योति एडमिशन प्रक्रिया बंद करा दिया. इसके साथ अन्य सरकारी काम में बाधा डाला. उन्होंने पत्र लिख कर एफआइआर दर्ज करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी कॉलेज में अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि रवि पहले भी कॉलेज कैंपस में हंगामा कर चुका है. लगातार कैंपस में माहौल खराब किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version