पटना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भारत ने अपने कड़े रुख को स्पष्ट कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बयान आने के बाद अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीओके को लेकर नया नारा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के अखंड भारत की आकांक्षा उनके नेताओं ने समय-समय पर जतायी है. सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 छह अगस्त को लोकसभा में कहा था कि पीओके और अक्साई चीन भारत का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि ‘क्या बात करते हैं, जान दे देंगे.’
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ वार्ता बहाल किये जाने को लेकर सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ किस मुद्दे पर बात होगी? पाकिस्तान के साथ अब बात होगी, तो पीओके पर होगी. और कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि ‘धारा 370 और 35A हटने से हमारा एक पड़ोसी बौखला गया है और दुनिया के तमाम देशों का दरवाजा खटखटा रहा है. कुछ लोग यह मानते और कहते है कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए. मगर, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, कोई बात नहीं होगी. अगर पाकिस्तान से बात भी होगी, तो POK पर होगी.’
धारा 370 और 35A हटने से हमारा एक पड़ोसी बौखला गया है और दुनिया के तमाम देशों का दरवाजा खटखटा रहा है।
कुछ लोग यह मानते और कहते है कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए मगर जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता कोई बात नहीं होगी।अगर पाकिस्तान से बात भी होगी तो POK पर होगी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 18, 2019
अब अपने वरिष्ठ नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीओके को लेकर एक नया नारा दिया है. गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जय कश्मीर-जय भारत, अबकी बार उस पार.’
जय कश्मीर जय भारत
अब की बार उस पार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 20, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आने के बाद केंद्रीय मंत्री का लगातार बयान दिये जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को भी वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित भागवत कथा के बाद अनुच्छेद 370 को लेकर कहा था कि कि ‘ये तो ट्रैलर है, फिल्म अभी बाकी है.’