पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पटना जिले के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके-47 की बरामदगी के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अनंत सिंह के संभावित ठिकानों और उनके करीबियों के छापेमारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की है. अब राज्य सरकार ने अनंत सिंह पर शिकंजा कसते हुए गृह मंत्रालय से लुक आउट नोटिस जारी करने की अनुशंसा कर दी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह विदेश भी भाग सकते हैं. विदेश जाने की आशंकाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
क्या होता है लुक आउट नोटिस?
लुक आउट नोटिस एक सर्कुलर लेटर है. इस सर्कुलर लेटर का इस्तेमाल आव्रजन अधिकारियों द्वारा किसी भी आरोपित व्यक्ति, जिसके देश छोड़ कर भागने की आशंका हो, देश से बाहर जाने से रोकने के लिए किया जाता है. साथ ही भागे हुए अपराधियों का पता लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे अपराधी जब विदेश भागने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें सीमा या एयरपोर्ट पर पकड़ लिया जाता है. वर्ष 2011 से बना यह नियम लुक आउट नोटिस जारी होने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए निर्धारित होती है. इसके बाद समय सीमा बढ़ाने के लिए निर्धारित तिथि की मियाद पूरी होने के पहले ही सूचित करना होता है.