बिहटा : सदिसोपुर में ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

बिहटा : दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पूरब मंगलवार को 63224 डाउन आरा-पटना इएमयू पैसेंजर ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत हो गयी. जीआरपी दानापुर ने उसके शव को पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के खासपुर निवासी राजेंद्र महतो के 55 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:49 AM
बिहटा : दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पूरब मंगलवार को 63224 डाउन आरा-पटना इएमयू पैसेंजर ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत हो गयी. जीआरपी दानापुर ने उसके शव को पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के खासपुर निवासी राजेंद्र महतो के 55 वर्षीय पुत्र नरेश महतो के रूप में हुई है.
दानापुर जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार नरेश महतो के शव को सदिसोपुर रेलवे स्टेशन से पूरब डाउन रेल मार्ग पर पोल संख्या 565/26-24 के बीच बरामद किया गया है. उसके पास से सदिसोपुर से पटना साहिब रेलवे स्टेशन का पैसेंजर गाड़ी का टिकट बरामद किया गया है. वह मजदूरी करने पटना साहिब जा रहा था. तभी ट्रेन की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version