पटना : एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का अनशन जारी
पटना : बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अनशन पर बैठे रामप्रीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार सिंह की स्थिति नाजुक हो गयी है. इस सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. डॉक्टरों की टीम ने सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराने का […]
पटना : बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अनशन पर बैठे रामप्रीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार सिंह की स्थिति नाजुक हो गयी है.
इस सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. डॉक्टरों की टीम ने सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराने का निर्देश दिया, लेकिन अनशन पर बैठे लोग हॉस्पिटल जाने को तैयार नहीं हुए है. सभी लोग धरना स्थल पर ही इलाज कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इसके विरोध में संघ के सदस्यों ने देर शाम को मार्च भी निकाला.
संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि कई लोगों की तबीयत खराब है, लेकिन अब तक विभाग द्वारा संघ के मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. संघ छठे चरण शिक्षक नियोजन में अब तक के 5520 उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय जो बिना शिक्षक के चल रहे है उन विद्यालयों की रिक्तियों को जोड़ कर छठे चरण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाये. मार्च में 19500 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की घोषणा हुई थी, जिसे छठे चरण में नहीं जोड़ा गया है.
इसके साथ अन्य मांगों पर जल्द विचार करने का अनुरोध किया है. मौके पर सैकड़ों अभ्यर्थी धरना स्थल पर जमे हुए हैं. इसमें आदित्य नारायण पांडेय, चंदन कुमार, रंगीला साह, राजेश कुमार यादव, शत्रुध्न यादव, सदानंद कुमार, रंधीर, रंजीत, बिजेंद्र, आराधना, प्रिती के साथ अन्य लोग मौजूद थे.