पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में पांच हजार छात्रों का भविष्य अधर में

रुका हुआ है दूसरी किस्त का भुगतान संस्थानों के जांच के दायरे में आने के बाद रोकीगयी किस्त पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लोन लेकर पढ़ाई करनेवाले लगभग पांच हजार छात्रों का भविष्य अधर में है. इन छात्रों को योजना के तहत कॉलेज की फीस जमा करने के लिए पहली किस्त का भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:54 AM
रुका हुआ है दूसरी किस्त का भुगतान
संस्थानों के जांच के दायरे में आने के बाद रोकीगयी किस्त
पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लोन लेकर पढ़ाई करनेवाले लगभग पांच हजार छात्रों का भविष्य अधर में है. इन छात्रों को योजना के तहत कॉलेज की फीस जमा करने के लिए पहली किस्त का भुगतान तो हुआ, लेकिन जांच के दायरे में संस्थान के आने के बाद अगली किस्त रोक दी गयी. अब वैसे संस्थानों में लोन लेकर पढ़ाई करनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ी हुयी है.
उन संस्थानों की जांच चल रही है. इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जायेगा. जानकारों के अनुसार राजस्थान, पंजाब,यूपी व मध्य प्रदेश के कई ऐसे संस्थान जांच में फंसे हैं, जिनके संस्थानों में उतने छात्रों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं था. वहां तय सीट से ज्यादा नामांकन हुआ था. इन संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के फीस की अगली किस्त रोक दी गयी है.
संस्थानों की चल रही जांच : जानकारों के अनुसार जो संस्थान जांच के दायरे में आये हैं. उन सभी संस्थानों की जांच चल रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में लगे हैं.
जांच में अगर गड़बड़ी नहीं पायी गयी तभी उन संस्थानों में लोन लेकर पढ़ रहे छात्रों को दूसरी किस्त का भुगतान होगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि माफिया के चक्कर में पड़ कर छात्र बिना किसी जानकारी के उच्च शिक्षा के लिए संस्थानों में नामांकन लेते हैं. बाद में जांच के दौरान पता चलता है कि संस्थान नियम के दायरे में नहीं है.
सरकार ने तय की नयी व्यवस्था
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने योजना के तहत नयी व्यवस्था की है. अब राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद(नैक) से न्यूनतम ग्रेड ए, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल इंस्टीयूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की सूची में शिक्षण संस्थान शामिल हो.

Next Article

Exit mobile version