पटना : एम्स में ओपेन काउंसेलिंग 26 से, शाम तक करें रजिस्ट्रेशन

20-21 अगस्त को होने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द पटना : एम्स ने एमबीबीएस में एडमिशन के लिए ओपेन काउंसेलिंग की तिथि में परिवर्तन किया है. 20 से 21 अगस्त को होने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. अब यह काउंसेलिंग 26 से 27 अगस्त को आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:54 AM
20-21 अगस्त को होने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द
पटना : एम्स ने एमबीबीएस में एडमिशन के लिए ओपेन काउंसेलिंग की तिथि में परिवर्तन किया है. 20 से 21 अगस्त को होने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. अब यह काउंसेलिंग 26 से 27 अगस्त को आयोजित होगी.
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्‍त शाम पांच बजे तक होगी. स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर ओपेन काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स www.aiimsexams.org पर जा कर जानकारी ले सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ओपेन राउंड काउंसेलिंग में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स शामिल होते हैं.
इसको देखते हुए ऑथोरिटी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ओपन राउंड काउंसेलिंग अब 26 और 27 अगस्‍त को होगी. एम्स ने कहा है कि ओपन राउंड की काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अगर सीट लेते हैं, तो उन्हें 27 और 28 अगस्‍त को मेडिकल चेकअप के लिए एम्‍स नयी दिल्ली में रुकना होगा. देश के किसी भी एम्‍स में एडमिशन से संबंधित फीस और अन्य संबंधित प्रक्रिया एम्‍स दिल्‍ली में ही पूरी होगी.
बायोलॉजी में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य
अनरिजर्व कैटिगरी वाले स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ 50 प्रतिशत है. एससी/एसटी के लिए 40 प्रतिशत है. एडमिशन के दौरान 10वीं और 12वीं के सभी कागजात, बोर्ड का सर्टिफिकेट, जिसमें डेट ऑफ बर्थ मेंशन हो. बायोलॉजी में कुल 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहना जरूरी है. एससी/एसटी और दिव्‍यांग स्टूडेंट्स को बायोलॉजी में 50 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है. इसके साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version