पटना : अपार्टमेंट की छठे फ्लोर पर चल रही थी शराब पार्टी

पांच कपड़ा कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में चल रही हाइप्रोफाइल शराब पार्टी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. आरपी टावर के छठे फ्लोर पर चल रही इस शराब पार्टी में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:57 AM
पांच कपड़ा कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में चल रही हाइप्रोफाइल शराब पार्टी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. आरपी टावर के छठे फ्लोर पर चल रही इस शराब पार्टी में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया हैं. पकड़े गये सभी लोग बड़े कपड़ा व्यवसायी हैं. पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना सोमवार की रात में मिली, जिसके बाद देर रात छापेमारी कर पुलिस ने पांचों लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. कोतवाली थाने के अवर निरीक्षक श्याम किशोर सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.
कपड़े के थोक कारोबारी हैं पकड़े गये व्यवसायी : कोतवाली पुलिस के अनुसार यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले प्रमोद कुमार व राजेश कुमार, सहरसा के विक्की कुमार, पाटलिुपत्र गोसाईं टोला इलाके के मुंगेरी सिंह और अशोक राजपथ पटना के रहने वाले रजनीश कुमार शराब के नशे में पकड़े गये.
छापेमारी के वक्त कई बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी. चखना भी बेड पर सजा था. शराबबंदी कानून एक्ट तोड़ने की एवज में उन्हें जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने 502 नंबर कमरे में ताला जड़ दिया है.
गोसाईं टोले के मुंगेरी सिंह का है फ्लैट
आरपी टावर के जिस फ्लैट संख्या 502 में छापेमारी की गयी, वह गोसाईं टोले, पाटलिुपत्र के रहने वाले 30 वर्षीय मुंगेरी सिंह का है. घरवालों के सहयोग से उसने चार साल पहले यह फ्लैट खरीदा, जिसकी रजिस्ट्री अभी हाल में करायी गयी थी. केयर टेकर की मानें, तो अपार्टमेंट में उसे सिंटू के नाम से जाना जाता है. वह इस अपार्टमेंट में बहुत कम ही आता है.
उसकी फैमिलीदिल्ली व पटना केदूसरे मकान में रहती है. पांचों पकड़े गये दोस्तों के साथ मिलकर वह थोक के भाव में कपड़े का व्यवसाय करता है.
नशे की हालत में थानेमें भी दिखा रहे थे धौंस शराब के नशे में कोतवालीथाने लाने के बाद सभी पांचों नशेड़ियों ने जम कर बवाल काटा और खुद को उच्च स्तर की पहुंच बताने के नाम पर छोड़ने की धौंस दिखायी.
हालांकि, पुलिस कीसख्ती के बाद उनको जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version