पटना : बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद में करीब पांच महीने से प्रशासक का पद खाली है. 31 मार्च, 2019 को तत्कालीन प्रशासक अखिलेश कुमार जैन के हटने के बाद इस पद पर किसी की तैनाती नहीं हो सकी है.
इसकी वजह से पर्षद के कर्मचारियों को लगभग पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा. पर्षद में कार्य कर रहे कुल 30 कर्मियों का वेेतन इसी कारण से बाधित है. परिषद के प्रशासन पद पर किसी की तैनाती नहीं होने से न्यास समिति का गठन, न्यासधारी की नियुक्ति, न्यासधारी को हटाना, न्यास समिति को विगठित करना, न्यास की अतिक्रमित जमीन पर कार्रवाई, लंबित मामलों में निर्णय लेना आदि सभी कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं.
रुके हैं परिषद के कई जरूरी काम
– देवकुंड मठ, औरंगाबाद में न्यासधारी के पद पर मान्याता का मामला
– उदासीन संगत तारापुर, नालंदा में विवाद में मठ की संपत्ति को नुकसान
– कबीरपंथी मठ, फतुहा में न्यासी के पद को लेकर मामला लंबित
– गौरी शंकर मंदिर, बैकटपुर पटना में पुजारी की नियुक्ति एक साल से लटकी
– महेंद्रनाथ शिव मंदिर, सीवान में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक न्यासी का वेतन तय नहीं हो पाया.