पटना : कल निरीक्षण के बाद होगा चार सड़कों को वन वे करने का निर्णय
पटना : गुरुवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर अशोक राजपथ से जुड़ी चार लिंक सड़कों रमना रोड, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड और मखनिया कुआं रोड का निरीक्षण करेंगे. आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के बाद ही इन सड़कों को वन वे करने का निर्णय होगा. वन वे पर सहमति बनी तो यह […]
पटना : गुरुवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर अशोक राजपथ से जुड़ी चार लिंक सड़कों रमना रोड, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड और मखनिया कुआं रोड का निरीक्षण करेंगे. आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के बाद ही इन सड़कों को वन वे करने का निर्णय होगा. वन वे पर सहमति बनी तो यह भी तय होगा कि किन सड़कों पर केवल उत्तर की ओर और किन सड़कों पर केवल दक्षिण की ओर ट्रैफिक का प्रवाह होगा.