26 लाख के लूटकांड का लाइनर गिरफ्तार!

पटना: कदमकुआं थाने के दरियापुर गोला में पिछले माह हुए 26 लाख के लूटकांड में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसने लाइनर की भूमिका निभायी थी. हालांकि पुलिस अभी उक्त अपराधी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है. मालूम हो कि अपराधियों ने नौ जून को ब्रह्म स्थान के समीप मारुति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 5:00 AM

पटना: कदमकुआं थाने के दरियापुर गोला में पिछले माह हुए 26 लाख के लूटकांड में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसने लाइनर की भूमिका निभायी थी. हालांकि पुलिस अभी उक्त अपराधी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है.

मालूम हो कि अपराधियों ने नौ जून को ब्रह्म स्थान के समीप मारुति वैन के चालक बिहारी को गोली मार कर अनुज डेयरी प्राइवेट लिमिटेड (राज मिल्क) के 26.12 लाख रुपये लूट लिये थे. बताया जाता है कि पकड़ा गया अपराधी दरियापुर के कोइरी टोला का रहने वाला है और इसने ही गिरोह के सरगना श्रवण कहार को जानकारी दी थी कि राज मिल्क का पैसा जमा होने के लिए हमेशा जाता है. पुलिस उससे श्रवण कहार के संबंध में जानकारी ले रही है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है.

विदित हो कि इस गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ कर पुलिस इस मामले में पहले ही जेल भेज चुकी है. घटना के दिन ही तीन अपराधियों राजकुमार (पंडारक), ललन (पंडारक), मो जाफर (फतुहा) को लोगों ने पकड़ लिया था. बाद में एक और अपराधी राजेश कुमार उर्फ नाटू को रूपसपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने यह बताया था कि पैसा श्रवण कहार भागा था.

Next Article

Exit mobile version