पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य का ग्रामीण विकास विभाग केंद्र से मिली राशि खर्च ही नहीं कर पा रहा है. देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है. 50 हजार किमी सड़क इस फेज में बनेगा, लेकिन बिहार सरकार ने पहले फेज को भी पूरा नहीं किया है.
ऐसे में राशि देने में केंद्र की विवशता बताते हुए उन्होंने कहा कि योजना का 80 प्रतिशत काम पूरा होने पर ही दूसरे चरण का लाभ बिहार को मिलेगा. कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार इंदिरा आवास की 50 फीसदी राशि भी खर्च नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र प्रावधान करने जा रहा है कि अगलगी में घर जलने पर गैर बीपीएल को भी इंदिरा आवास दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ से निबटने के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे. केंद्र सरकार राज्य को धन उपलब्ध करायेगी.