अब पुलिस की नजर बाहुबली विधायक अनंत सिंह के 100 से अधिक आधुनिक हथियारों पर

पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास नदवां से मिले एके-47 और हैंड ग्रेनेड को बाहर भेजने की तैयारी थी. छापेमारी के एक दिन बाद संबंधित हथियारों के जगह बदलने की तैयारी लगभग कर ली गयी थी. लेकिन, उससे पहले ही पुलिस की छापेमारी हुई और हथियार व हैंड ग्रेनेड पकड़े गये. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 5:27 AM
पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास नदवां से मिले एके-47 और हैंड ग्रेनेड को बाहर भेजने की तैयारी थी. छापेमारी के एक दिन बाद संबंधित हथियारों के जगह बदलने की तैयारी लगभग कर ली गयी थी. लेकिन, उससे पहले ही पुलिस की छापेमारी हुई और हथियार व हैंड ग्रेनेड पकड़े गये.
यह खुलासा खुद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी रणवीर यादव ने किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये बयान के बाद यादव ने बताया कि अगर एक दिन बाद छापेमारी होती तो राइफल को बिहार के दूसरे जिले में ले जाने की योजना बना ली गयी थी.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो पकड़े गये रणवीर यादव से एसएसपी लिपि सिंह ने कड़ी पूछताछ की है. उसने बताया कि अनंत सिंह के पास करीब 100 से अधिक आधुनिक हथियार हैं. इसमें कई ऐसे हथियार हैं, जो विदेशी हैं. इनमें जो आधुनिक हथियार हैं वह विधायक के करीबी गुर्गों के पास हैं.
संपत्ति कुर्क की कार्रवाई जारी
रणवीर सहित अन्य आरोपित गये जेल
बाढ़ : पंडारक के ऑडियो वायरल मामले में कुर्की के दौरान सरेंडर करने वाले लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद बाढ़ कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान रणवीर यादव ने अपने भाई लल्लू मुखिया के संबंध में पुलिस को कई जानकारियां दी. मोकामा पुलिस द्वारा भी आरोपितों को कोर्ट लाया गया था. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ कोर्ट के आसपास लल्लू मुखिया के सरेंडर करने की संभावना को लेकर बुधवार को भी काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.
उधर दूसरे दिन भी बाढ़ के गुलाब बाग गांव में लल्लू मुखिया के घर की कुर्की की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को भी कार्रवाई होगी. सुबह में एएसपी लिपि सिंह भी कार्रवाई देखने पहुंची थीं. घर में कुर्की के कार्रवाई को लेकर दंडाधिकारी के रूप में बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा को तैनात किया गया है. घर के आंगन में पुलिसकर्मियों ने सोफा सेट, अलमारी, गद्दे, टेबल और कपड़े सहित खिड़की किवाड़ को जमा कर पुलिस निगरानी में रखा गया है. इसकी जब्ती सूची भी बनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version