पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. घर से मिले एके 47 मामले के बाद फरार चल रहे विधायक को गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी व पुलिस बल ने नयी रणनीति बनायी है. एसआइटी टीम को विधायक के बेहद नजदीकी 10 से अधिक शार्प शूटरों का पता चला है. इन शूटरों का पूरा ब्योरा एसआइटी ने निकाला है.
शूटर करते हैं दूसरे राज्यों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिन शूटरों की सूची तैयार की गयी है, उनमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग दूसरे राज्यों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं.
पुलिस ने उन शूटरों को चिह्नित कर लिया है. उनके मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बना कर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. पुलिस मान रही है कि चिह्नित शूटरों में अगर एक भी गिरफ्तार होता है, तो विधायक को पकड़ने में काफी आसानी हो जायेगी. अधिकारियों के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी को एसआइटी काम कर रही है.