फुलवारीशरीफ :परसा में जहर देकर नवविवाहिता की हत्या
फुलवारीशरीफ : करीब चार माह पहले ही ब्याही गयी नवविवाहिता प्रियंका (25) को ससुराल में जहर खिलाकर मार डाला गया. नवविवाहिता बेटी की हत्या कर दिये जाने की खबर मिलते ही प्रियंका के मायके बेऊर के नत्थूपुर में कोहराम मच गया. रोते- बिलखते परिजन और ग्रामीण मृतका के ससुराल यादवचक पहुंचे . सूचना मिलते ही […]
फुलवारीशरीफ : करीब चार माह पहले ही ब्याही गयी नवविवाहिता प्रियंका (25) को ससुराल में जहर खिलाकर मार डाला गया. नवविवाहिता बेटी की हत्या कर दिये जाने की खबर मिलते ही प्रियंका के मायके बेऊर के नत्थूपुर में कोहराम मच गया. रोते- बिलखते परिजन और ग्रामीण मृतका के ससुराल यादवचक पहुंचे . सूचना मिलते ही परसा बाजार थाने की पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस के सामने मौके पर ही मृतका के पिता उपेंद्र ने बेटी को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया .वहीं ससुराल वालों का कहना है कि जहर खाने से महिला की मौत हो गयी है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जहर दिया गया है या महिला ने जहर खुद खा लिया है . जानकारी के मुताबिक नत्थूपुर बेऊर के निवासी उपेंद्र की बेटी प्रियंका की शादी चार माह पहले परसा बाजार के यादवचक निवासी विश्वनाथ राम के बेटे अमित कुमार के साथ हुई थी . अमित पटना स्टेशन के पास एक दवा दुकान में काम करता है. बुधवार की दोपहर प्रियंका के मायके वालों को जहर खाने से उसकी मौत की खबर मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.
इस संबंध में परसा बाजार थाना में मृतका के पिता उपेंद्र राम ने दामाद अमित कुमार व ससुर विश्वनाथ राम सहित सास को भी नामजद करते हुए जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है . पिता ने आरोप लगाया है की उसकी बेटी से दहेज में पचास हजार की डिमांड की जा रही थी. थानेदार संजय कुमार ने बताया कि जहर खाने से महिला की मौत हो गयी है और लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है . जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा .