पटना सिटी : प्रबंधक कमेटी सदस्यों से सेवादार उलझे

स्टाफ क्वार्टर में पहुंचे कमेटी के सदस्यों से गलतफहमी में हो गया था विवाद पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का दल मंगलवार की रात गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा के पास बने सेवादारों के क्वार्टर का निरीक्षण करने को पहुंचा था.जहां पर सेवादारों के कमरों में अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 9:01 AM
स्टाफ क्वार्टर में पहुंचे कमेटी के सदस्यों से गलतफहमी में हो गया था विवाद
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का दल मंगलवार की रात गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा के पास बने सेवादारों के क्वार्टर का निरीक्षण करने को पहुंचा था.जहां पर सेवादारों के कमरों में अचानक प्रवेश करने पर रहने वाले सेवादारों में आक्रोश पनप गया और बकझक करने लगे. हालांकि, बाद में सदस्यों को गलती का अहसास होने व आने का उद्देश्य बताये जाने पर सेवादार शांत हुए.
कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित ने बताया कि कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में सदस्य कमीकर सिंह व हरवंश सिंह के साथ भूपेंद्र सिंह साधु स्टाफ क्वार्टर की स्थिति का जायजा लेने गये थे. इसी दरम्यान यह अफवाह फैली गयी कि सेवादारों के बच्चों को मिलेगी नर्सिंग व इंजीनियरिंग की तालीम इधर, अध्यक्ष ने बताया कि वहां पर रहने वाले सेवादारों के दसवीं व 12 वीं की पढ़ाई कर रहे बच्चे-बच्चियों को डिप्लोमा व नर्सिंग की पढ़ाई प्रबंधक कमेटी की ओर से करायी जायेगी. इसके लिए टीम वहां गयी थी.
टीम ने सेवादारों को दसवीं व 12 में पढ़ाई करने वालों बच्चों की सूची बना कर कमेटी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर हो सकें.
सेवादारों से कमरा खाली कराना है. साथ ही सदस्य हर सेवादार के आवास में बिना दस्तक दिये अंदर प्रवेश कर गये. इसी बात पर सेवादारों ने नाराज होकर हंगामा किया. हालांकि, अध्यक्ष व कनीय उपाध्यक्ष ने हंगामे की बात से इनकार करते हुए कहा कि एक- दो को गलतफहमी हो गयी थी. उसे दूर करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version