फतुहा : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगे अधिकतर चापाकल खराब
फतुहा : प्रखंड की 15 पंचायतों व नगर पर्षद के सभी 29 वार्डों में चापाकलों की स्थिति काफी खराब है.पीएचडी विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार करीब दो हजार चापाकल लगे हैं, जिनमें 1500 ही पानी दे रहा है, जबकि 500 चापाकल मरम्मत नहीं होने के कारण खराब पड़े हैं.जानकारी के अनुसार खराब पड़े अधिकतर […]
फतुहा : प्रखंड की 15 पंचायतों व नगर पर्षद के सभी 29 वार्डों में चापाकलों की स्थिति काफी खराब है.पीएचडी विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार करीब दो हजार चापाकल लगे हैं, जिनमें 1500 ही पानी दे रहा है, जबकि 500 चापाकल मरम्मत नहीं होने के कारण खराब पड़े हैं.जानकारी के अनुसार खराब पड़े अधिकतर चापाकलों के समान अब नहीं आ रहे हैं, क्योंकि ये पुराने मॉडल के हैं.
इस कारण मरम्मत में दिक्कत हो रही है.जानकारी के अनुसार कोई ऐसी पंचायत नहीं है, जहां दो से चार चापाकल खराब नहीं हैं. वहीं शहर के चौक- चौराहे के चापाकल महीनों से खराब पड़े हैं. शिकायत करने पर भी नहीं बनाया जाता है.इस संबध में पीएचडी विभाग के जूनियर इंजीनियर विक्रांत कौशिक ने बताया की खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत की जा रही है.