फुलवारीशरीफ : बेऊर में दूसरे के बदले परीक्षा देते गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने सिपारा पैंतीस फुट इलाके में बिहार डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया है. थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएससी की परीक्षा में शेखपुरा निवासी सुबोध कुमार के बदले में नीरज कुमार परीक्षा दे रहा था […]
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की पुलिस ने सिपारा पैंतीस फुट इलाके में बिहार डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया है. थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएससी की परीक्षा में शेखपुरा निवासी सुबोध कुमार के बदले में नीरज कुमार परीक्षा दे रहा था .
नीरज ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसे प्रिंस ने परीक्षा में बैठने के लिए बोला था . पुलिस ने बाद में प्रिंस को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पूछताछ के बाद और इस संबंध में खुलासा हो सकता है.