पटना : पीएम जन आरोग्य योजना को पारदर्शी बनायेगा ‘विश्वास एप’
पटना : मोबाइल एप से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गरीब परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इस एप के माध्यम से मरीजों को इलाज करनेवाले अस्पतालों के चयन, मरीजों की ऑडिट, रिकार्ड की ऑडिट […]
पटना : मोबाइल एप से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गरीब परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
इस एप के माध्यम से मरीजों को इलाज करनेवाले अस्पतालों के चयन, मरीजों की ऑडिट, रिकार्ड की ऑडिट की सुविधा आसान हो जायेगी. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा अस्पतालों के चयन की प्रक्रिया को और पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए विकसित विश्वास मोबाइल एप्प का शुभारंभ बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज सरकारी और निजी चिकित्सालयों में भर्ती होने पर लाभार्थी को दिया जाता है. निजी अस्पतालों को योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होता है. आवेदन करनेवाले अस्पताल की जांच जिला और राज्य स्तर पर बनायी गयी विशेष समितियों द्वारा की जाती है. मानकों के अनुरूप पाये जाने पर चिकित्सालय को योजना में शामिल किया जाता है.
उन्होंने बताया कि कागजों और फाइलों के माध्यम से अस्पतालों के रिकार्ड व मरीजों के रिकार्ड रखने में मानवीय भूल और विलंब की आवश्यकता होती है. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा विकसित इस एप से जिलों में स्थापित जिला समिति के सदस्यों द्वारा अस्पतालों की जांच प्रक्रिया के फोटो ऑनलाइन माध्यम से राज्य और केंद्र को भेजा जा सकता है.
फोटो में स्थान के अक्षांश और देशांतर की जानकारी और समय एवं तिथि की जानकारी स्वतः रिकॉर्ड हो जायेगी. इस तरह यह प्रक्रिया किसी तरह के छेड़छाड़ की संभावना को नगण्य होगी. उन्होंने बताया कि इस तरह का एप्प विकसित करने वाला बिहार इस योजना में पूरे भारत का पहला प्रदेश बन गया है.
जल्द ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को इसका विस्तृत प्रदर्शन देने की तैयारी है. इस एप के माध्यम से योजना में शामिल होनेवाले निजी अस्पतालों के चयन को पूरी तरह से पारदर्शी और सुगम किया जायेगा. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी असंगबा चुबा आओ ने बताया कि इस एप्प में नयी विशेषताओं का विकास किया जा रहा है.