पटना : बहादुरपुर पुल के नीचे किन्नर से मारपीट में युवक हुआ घायल
पटना : पत्रकार नगर थाने के बहादुरपुर पुल के नीचे मंगलवार की देर रात मुन्ना चक निवासी अरुण कुमार व किन्नरों के बीच मारपीट हुई. इसमें अरुण कुमार को काफी चोटें आयी है और उसका कान कट गया है. किन्नरों ने भी अरुण कुमार पर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने और मारपीट का आरोप […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के बहादुरपुर पुल के नीचे मंगलवार की देर रात मुन्ना चक निवासी अरुण कुमार व किन्नरों के बीच मारपीट हुई. इसमें अरुण कुमार को काफी चोटें आयी है और उसका कान कट गया है.
किन्नरों ने भी अरुण कुमार पर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को मोबाइल फोन से जानकारी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कल रात में फोन कर मारपीट की जानकारी दी गयी थी. फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है.
क्या है अरुण कुमार का आरोप : अरुण कुमार ने बताया कि बहादुरपुर मुसहरी में रहने वाले एक किन्नर से उसकी दोस्ती थी. वह उसे किसी भी कीमत पर साथ में रहने के लिए कहती थी. लेकिन वह इन्कार करता था़ क्योंकि, वह शादीशुदा है.
इसके बाद कुछ किन्नर उसके घर पर पहुंच गये और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जबरन बहादुरपुर पुल के नीचे ले जाकर मारपीट की. जिसमें उसके कान कट गये और काफी चोटें आयी हैं.