पटना : ओला कैब को टारगेट कर मांगता था रंगदारी
लोडेड पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार पटना : दीघा थाना क्षेत्र के चौहट्टा सड़क किनारे बुधवार को एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक का नाम अमरजीत चौधरी है और वह दीघा क्षेत्र का ही रहने वाला है. अमरजीत अपने दो दोस्तों साथ दीघा मेन रोड पर ओला गाड़ी रोक कर […]
लोडेड पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के चौहट्टा सड़क किनारे बुधवार को एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक का नाम अमरजीत चौधरी है और वह दीघा क्षेत्र का ही रहने वाला है. अमरजीत अपने दो दोस्तों साथ दीघा मेन रोड पर ओला गाड़ी रोक कर मारपीट करने के साथ रंगदारी मांग रहा था.
रंगदारी नहीं देने पर ओला में बैठे लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. पिस्टल के बल पर उसने अपने साथियों के साथ दुकानदारों से भी रंगदारी की मांग की. इस घटना के बाद लोगों ने दीघा थाने में शिकायत की और अमरजीत को लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. उसके अन्य साथी फरार हो गये.
भय से देते थे रंगदारी : सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस को दिये बयान में युवक ने कहा है कि वह ओला गाड़ी वालों को टारगेट करता था. इसके बाद व्यापारियों से भी प्रतिदिन जबरन रंगदारी मांगता था.
कुछ दुकानदार तो भय से रंगदारी दे भी देते थे, जो रंगदारी नहीं देने की बात कहता, उसकी जमकर पिटाई की जाती थी. पिस्टल दिखा कर जान मारने की धमकी पहले भी कई बार दे चुका था. आरोपित को तुरंत जेल भेज दिया गया. वहीं, बाकी दो लोगों की तलाशी हो रही है.