मोकामा :पुलिसकर्मियों पर हमले मामले में 14 को भेजा जेल

मोकामा : पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में बुधवार को 14 अरोपितों को जेल भेज दिया गया. इनमें संजू कुमार, मिट्ठू कुमार यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, रवि रंजन यादवेंदु, नीतीश कुमार, विजय कुमार (सभी गुलाबबाग, बाढ़ निवासी), रणधीर कुमार, अजय कुमार (दोनों नवादा, बाढ़ निवासी), प्रमोद यादव, विकास कुमार (दोनों दयाचक, बाढ़ निवासी), धर्मवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 9:08 AM
मोकामा : पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में बुधवार को 14 अरोपितों को जेल भेज दिया गया. इनमें संजू कुमार, मिट्ठू कुमार यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, रवि रंजन यादवेंदु, नीतीश कुमार, विजय कुमार (सभी गुलाबबाग, बाढ़ निवासी), रणधीर कुमार, अजय कुमार (दोनों नवादा, बाढ़ निवासी), प्रमोद यादव, विकास कुमार (दोनों दयाचक, बाढ़ निवासी), धर्मवीर यादव, विपिन यादव और अनिल यादव (तीनों दरगाही, बाढ़ निवासी) शामिल हैं. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान में जुटी है.
मंगलवार की देर रात रणवीर यादव को साथ लेकर पुलिस टीम पंडारक से बड़हिया छापेमारी करने जा रही थी. इस दौरान पंंडारक से ही पीछा कर रहे रणवीर यादव के समर्थकों ने मोकामा में पुलिस टीम पर लाठी–डंडे से धावा बोल दिया था. इस दौरान पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी भी की गयी थी. पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर मौके वारदात पर दस लोगों को धर दबोचा था, जबकि चार अन्य लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर पुलिस टीम पर हमला करने की वजह का पता लगाया जा रहा है. रणवीर यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण किया था. ऐसे में धावा बोलकर रणवीर को छुड़ाने की बात पच नहीं रही है.
पुलिस सूत्रें का कहना है कि रणवीर यादव की निशानदेही पर छापेमारी रोकने के लिए उसके समर्थकों ने यह वारदात की, ताकि लल्लू मुखिया को पुलिस से बचाया जा सके. मालूम हो कि हत्या की साजिश विफल होने में ऑडियो वायरल होने के मामले में कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया व उसका भाई रणवीर यादव को पकड़ने में पुलिस जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version