पटना : ओवरब्रिज पर बैठने वाली छात्राओं के खिलाफ कॉलेज लेगा एक्शन
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर बने ओवरब्रिज पर पिछले कुछ दिनों से छात्राओं का जमावड़ा लगा रहता था. वे सभी लाइन से ओवरब्रिज पर बैठकर लंच के अलावा दोस्तों के साथ समय बिताया करती थी. जब इसकी जानकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी को मिली तो उन्होंने कॉलेज में सभी […]
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर बने ओवरब्रिज पर पिछले कुछ दिनों से छात्राओं का जमावड़ा लगा रहता था. वे सभी लाइन से ओवरब्रिज पर बैठकर लंच के अलावा दोस्तों के साथ समय बिताया करती थी.
जब इसकी जानकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी को मिली तो उन्होंने कॉलेज में सभी छात्राओं तो नोटिस जारी कर सूचित किया कि जो भी छात्राएं ओवरब्रिज पर बैठी मिलेंगी उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. बुधवार को सुबह प्राचार्या द्वारा विजिट भी लिया गया जिसमें कुछ छात्राओं का आइ कार्ड जब्त कर लिया गया है. इन सभी छात्राओं के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.