Advertisement
पटना :ध्वस्त दूध मार्केट में पनीर बनाने वाला हानिकारक केमिकल बरामद
रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्रवाई पटना : पटना में केमिकल से दूध बनायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब अतिक्रमित दूध मार्केट को ध्वस्त किया गया और वहां दूध से पनीर बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले केमिकल हाइड्रोजन पाराक्साइड को बरामद किया गया. उक्त केमिकल को फूड इंस्पेक्टर […]
रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्रवाई
पटना : पटना में केमिकल से दूध बनायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब अतिक्रमित दूध मार्केट को ध्वस्त किया गया और वहां दूध से पनीर बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले केमिकल हाइड्रोजन पाराक्साइड को बरामद किया गया. उक्त केमिकल को फूड इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया है, जिसे संयुक्त खाद्य एवं औषधीय प्रयोगशाला अगम कुआं में भेजा गया.
सैंपल भेजने के बाद जांच प्रक्रिया चल रही थी. इसकी रिपोर्ट आने में तीन से चार दिनों का समय लग जायेगा. उम्मीद लगायी रही है कि यह केमिकल हानिकारक है, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस दूध मार्केट में हर दिन भारी संख्या में दूध और पनीर की सप्लाइ होती थी. यहां सस्ते दर में पनीर उपलब्ध कराये जाते थे, जिसका पटना के कई रेस्त्रां और होटल के अलावा घरों में भी सप्लाइ होता था.
रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्रवाई : सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. इस बारे में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि जांच का रिपोर्ट तीन से चार दिनों में आ जायेगा. इसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.
अगर रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी आयी, तो स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उनका पता लगाया जायेगा, जो इस तरह का व्यापार करते थे. उनको बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement