पटना सिटी : कल आयेगा ननकाना साहिब से नगर कीर्तन

पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकला नगर कीर्तन शनिवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा. नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों में प्रबंधक कमेटी जुटी है. इसके लिए तख्त साहिब में जहां रथ ठहरेगा, वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 7:26 AM
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकला नगर कीर्तन शनिवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा. नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों में प्रबंधक कमेटी जुटी है. इसके लिए तख्त साहिब में जहां रथ ठहरेगा, वहां पंडाल बनाया जा रहा है. एक दर्जन जगहों पर तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं.
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि नगर कीर्तन को लेकर तख्त साहिब में कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. इसमें रागी गुरकिरत सिंह व कथावाचक फतेहगढ़ साहिब के ज्ञानी हरपाल सिंह शामिल होंगे. 25 अगस्त को पटना साहिब से ननकाना साहिब से आया नगर कीर्तन राजगीर स्थित शीतलकुंड गुरुद्वारा पहुंचेगा.
वहां गतका दल का प्रदर्शन व कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. राज्य सरकार के सहयोग से राजगीर में होने वाले श्री नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रचार यात्रा निकाली जायेगी. इसी तरह की यात्रा कोलकाता से भी निकलेगी. वहीं, जागृति यात्रा एक या दो दिसंबर को तख्त साहिब से निकलेगी. सभी यात्राएं 25 दिसंबर को तख्त साहिब लौटेंगी. यहां से ये राजगीर के लिए रवाना होंगी.

Next Article

Exit mobile version