दानापुर : परिवार वाले बीमार बेटे को देखने गये थे मुंबई, चोरों ने खंगाला घर

सीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी के घर हुई घटना दानापुर : चोरों ने बुधवार की रात थाने के आर्य समाज रोड के एसकेपुरम लेन नंबर 15 निवासी व सेवावनिवृत्त सीसीएल अधिकारी प्रबोध कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी के भाई पंकज कुमार ने स्थानीय थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 8:59 AM
सीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी के घर हुई घटना
दानापुर : चोरों ने बुधवार की रात थाने के आर्य समाज रोड के एसकेपुरम लेन नंबर 15 निवासी व सेवावनिवृत्त सीसीएल अधिकारी प्रबोध कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.
गृहस्वामी के भाई पंकज कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. गृहस्वामी के भाई पंकज ने बताया कि बड़े भाई प्रबोध पत्नी के साथ अपने पुत्र सौरभ के पास मुंबई पिछले 26 जुलाई से गये हुए हैं. सौरभ को डेंगू होने के कारण वे मुंबई गये हैं.
घर में प्रतिदिन रात में लाइट जलाने व देखरेख के लिए चाबी दे गये थे. बुधवार को रात में करीब साढ़े दस बजे दरवाजा बंद कर अपने घर नया टोला चला गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह जब कमरे का लाइट बुझाने गये तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ .अंदर गये तो तीनों कमरों के भी दरवाजे के ताले टूटे थे. कमरे में सारा सामान बिखरा था. चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर जेवरात समेत कीमती सामान की चोरी कर ली थी .
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अपने बड़े भाई प्रबोध व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस छानबीन में जुट गयी. उन्होंने बताया कि बड़े भाई के आने के बाद ही चोरी हुए सामान व नकद का सही पता चल पायेगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version