दुल्हिनबाजार : प्रखंड में 249 चापाकलों की आवश्यकता

दुल्हिनबाजार : सर्वे के अनुसार 14 पंचायतों वाले दुल्हिनबाजार में चापाकलों की कुल संख्या 696 है. इनमें 636 चापाकल चालू हैं, जबकि 60 चापाकल बंद हैं. स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना व विकास आयुक्त के प्रपत्र के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में 249 और चापाकलों की आवश्यकता है. दुल्हिनबाजार पेयजल आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता रामानुज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 9:01 AM
दुल्हिनबाजार : सर्वे के अनुसार 14 पंचायतों वाले दुल्हिनबाजार में चापाकलों की कुल संख्या 696 है. इनमें 636 चापाकल चालू हैं, जबकि 60 चापाकल बंद हैं. स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना व विकास आयुक्त के प्रपत्र के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में 249 और चापाकलों की आवश्यकता है.
दुल्हिनबाजार पेयजल आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता रामानुज प्रसाद ने बताया कि बंद 60 चापाकल बनाये जाने की स्थिति में नहीं हैं. जब किसी दिन इलाके से चापाकल खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे शीघ्र ही बनवा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version