मनेर : 19 पंचायतों में 1368 चापाकलों में 675 खराब
मनेर : प्रखंड की 19 पंचायतों की आबादी की इन दिनों 693 चापाकलों के भरोसे है, जबकि 675 चापाकलों की हालत बदहाल है या खराब हो गये हैं. इन चापाकलों की मरम्मत स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा नहीं करायी गयी. किता चौहत्तर मध्य पंचायत के हाथी टोला निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत में […]
मनेर : प्रखंड की 19 पंचायतों की आबादी की इन दिनों 693 चापाकलों के भरोसे है, जबकि 675 चापाकलों की हालत बदहाल है या खराब हो गये हैं. इन चापाकलों की मरम्मत स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा नहीं करायी गयी. किता चौहत्तर मध्य पंचायत के हाथी टोला निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत में लगभग सभी सरकारी चापाकलों की हालत खराब है. वहीं, नल जल योजना अब तक पंचायतों के घर तक नहीं पहुंच पायी है.
कि जिससे लोगों को सुविधाएं मिले. इस संबंध में मनेर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि सर्वे के अनुसार कुल 1368 चापाकल में से 675 चापाकल खराब हैं, जबकि 693 चापाकल चालू हैं. इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी गयी है. 19 पंचायतों के महादलित टोलों में 103 चापाकल लगाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद अन्य खराब पड़े चापाकलों की भी मरम्मत करायी जायेगा.