बिक्रम : अधिकतर चापाकल फेल, लोग भटक रहे पानी के लिए

बिक्रम : बिक्रम प्रखंड की 16 पंचायतों में कुल सरकारी चापाकलों की संख्या 635 है, इनमें 200 खराब हैं. वहीं, नगर पंचायत के 14 वार्डों में कुल 150 चापाकल हैं. इनमें हाथी कल की संख्या 60 हैं. वहीं 90 चापाकल खराब हैं. हालात का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रखंड मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 9:01 AM
बिक्रम : बिक्रम प्रखंड की 16 पंचायतों में कुल सरकारी चापाकलों की संख्या 635 है, इनमें 200 खराब हैं. वहीं, नगर पंचायत के 14 वार्डों में कुल 150 चापाकल हैं. इनमें हाथी कल की संख्या 60 हैं. वहीं 90 चापाकल खराब हैं.
हालात का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रखंड मुख्यालय परिसर की मुख्य जगह पर वर्षों पहले लगे चापाकल को असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जो आज तक नहीं बना है. यह इलाका जल के मामले में काफी समृद्ध रहा है. यहां पर पानी का लेयर 30 फुट से ही मिलना शुरू हो जाता है. किंतु सरकारी स्तर से जो भी चापाकल लगाये गये उसमें योजना के प्राक्कलन के अनुसार पाइप नहीं डाले जाने अधिकतर फेल हो चुके हैं. (इनपुट: रवि प्रकाश, सुयैब खान,वेद प्रकाश, )

Next Article

Exit mobile version