बाढ़ : विधायक अनंत सिंह के सरेंडर की चर्चा पर बाढ़ कोर्ट में मुस्तैद रही पुलिस
बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका पर दिन भर पुलिस हलकान रही. तीसरे दिन भी कोर्ट में पुलिस की सख्त नाकाबंदी रही. एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी को लेकर आरोपित विधायक अनंत सिंह द्वारा सरेंडर किये जाने की चर्चा दिन भर कोर्ट परिसर में चलती रही. कड़ी […]
बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका पर दिन भर पुलिस हलकान रही. तीसरे दिन भी कोर्ट में पुलिस की सख्त नाकाबंदी रही. एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी को लेकर आरोपित विधायक अनंत सिंह द्वारा सरेंडर किये जाने की चर्चा दिन भर कोर्ट परिसर में चलती रही. कड़ी धूप में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को कोर्ट के दोनों गेट के पास ड्यूटी पर लगाया गया था.
वहीं मेटल डिटेक्टर से भी आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. वरीय पदाधिकारी भी बाढ़ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पल-पल की खबर ले रहे थे. दूसरी तरफ पंडारक के ऑडियो वायरल मामले में पुलिस ने आरोपित लल्लू मुखिया के गुलाब बाग गांव स्थित घर पर लगातार तीसरे दिन भी कुर्की की कार्रवाई के दौरान हथौड़ा चलाया. घर पर सुरक्षा को लेकर 25 से अधिक जवानों को तैनात किया गया.
अनंत सिंह मामले में इश्तेहार में हो सकती है देरी : हथियार बरामदगी के मामले में बाढ़ पुलिस अनंत सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी होने के दूसरे दिन से ही इश्तेहार और कुर्की का आदेश कोर्ट से हासिल करने की प्रक्रिया में जुट गयी है. इस केस में अनुसंधान कर्ता सहायक पुलिस अधीक्षक हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों आदेश मिलने में कुछ दिन का वक्त और लग सकता है. पुलिस पूरी केस डायरी और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करने में लगी हुई है.