पटना : पार्षद पिंकी कुमारी की शिकायत पर मेयरपुत्र को जारी हुआ नोटिस
पटना : नगर निगम की बोर्ड मीटिंग के दौरान शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर आंख मारकर गंदे इशारे करने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग से बुधवार को न्याय की गुहार लगायी थी. इसके बाद महिला आयोग की ओर से […]
पटना : नगर निगम की बोर्ड मीटिंग के दौरान शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्षद पिंकी कुमारी ने मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर आंख मारकर गंदे इशारे करने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग से बुधवार को न्याय की गुहार लगायी थी.
इसके बाद महिला आयोग की ओर से गुरुवार को मेयर के बेटे शिशिर कुमार को नोटिस भेजा गया है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि शिशिर कुमार को नोटिस भेज कर 11 सितंबर को आयोग के समक्ष बात रखने के लिए बुलाया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. बता दें कि पार्षद पिंकी कुमारी ने बुधवार को आयोग में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शिशिर की शिकायत मेयर से की, तो उन्होंने बेटे का पक्ष लिया.
वहां मौजूद उनके लोगों ने गाली-गलौज भी की, जिसके बाद मैंने कदमकुआं थाने में एफआइआर दर्ज करवायी. इसके बाद से केस वापस लेने और मानहानि का केस करने की धमकी दी जा रही है. वहीं, कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि पिंकी कुमारी के आवेदन पर जांच चल रही है.