नयी दिल्ली : साकेत कोर्ट की ओर से दी गयी समयसीमा में मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह का ब्योरा दिल्ली पुलिस अदालत में पेश नहीं कर पायी. इस पर अदालत ने दिल्ली पुलिस ने पूछा कि क्या अनंत सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं.
Independent MLA from Bihar Anant Singh has today moved a surrender application in Delhi's Saket Court. Singh was absconding for last few days after an FIR was lodged against him under UAPA Act, following a raid at his residence in which an an AK-47 was recovered (file pic) pic.twitter.com/w5uxvKsKQG
— ANI (@ANI) August 23, 2019
Delhi's Saket court has directed Delhi Police to collect all information & case detail against Bihar MLA Anant Singh. Police has been given 30 minutes time. Delhi Police is now questioning Anant Singh. The MLA has today moved a surrender application in the Saket Court https://t.co/aOOMwvNdvz
— ANI (@ANI) August 23, 2019
Saket Court asks Delhi Police as to why they are delaying in presenting the details. Court asks is it because Anant Singh is an influential person. Delhi Police replies they've forwarded his photograph to #BiharPolice&sought details from there. Police also demands for his custody https://t.co/7HoId9YvYr
— ANI (@ANI) August 23, 2019
जानकारी के मुताबिक, मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया. अनंत सिंह के समर्पण करने को लेकर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 30 मिनट का समय देते हुए मोकामा विधायक के खिलाफ सभी जानकारी और मामले का विवरण एकत्र करने का निर्देश दिया. अदालत के निर्देश पर दिल्ली पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन, 30 मिनट बीत जाने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से ब्योरा पेश नहीं किये जाने पर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि वे ब्योरा पेश करने में देरी क्यों कर रहे हैं? कोर्ट ने पूछा कि क्या अनंत सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं? इस पर दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने तस्वीर बिहार पुलिस को भेज दी है और वहां से विवरण मांगा है.
मालूम हो कि पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके 47 राइफल बरामद किये जाने के बाद शनिवार की रात को वह फरार हो गये थे.