अपराध से है बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पुराना नाता, पटना के कई थानों में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

पटना : राजनीतिक गलियारे में अपनी हनक रखने वाले और लोगों के बीच छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण, फिरौती और डकैती के न जाने कितने मामले दर्ज हैं. घोड़ा, हाथी के साथ-साथ अजगर सांप पालने से लेकर मर्सिडीज और बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 5:19 AM
पटना : राजनीतिक गलियारे में अपनी हनक रखने वाले और लोगों के बीच छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण, फिरौती और डकैती के न जाने कितने मामले दर्ज हैं. घोड़ा, हाथी के साथ-साथ अजगर सांप पालने से लेकर मर्सिडीज और बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत सिंह अब जल्द ही सलाखों के अंदर होंगे. यह दावा किसी और का नहीं बल्कि पटना पुलिस का है. अनंत सिंह के खिलाफ किन थानों में किस तरह के मुकदमे दर्ज हैं, पेश है एक रिपोर्ट.
2015 तक 30 मामले दर्ज: पुलिस अधिकारियों की मानें, तो अनंत सिंह पर 2007 तक कुल 23 मामले दर्ज थे, वहीं अकेले साल 2015 में 30 मामले दर्ज हुए. अनंत सिंह की क्राइम कुंडली को खंगालें, तो उन पर हत्या के 5 केस, हत्या की कोशिश के 6 केस, डकैती के 2 केस और अपहरण के 2 केस दर्ज किये जा चुके हैं.
फिलहाल दो बड़े मामलों में पुलिस उनको तलाश कर रही थी. इसमें एके 47 राइफल व ग्रेनेड रखने के आरोप में पंडारक व अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में सचिवालय थाने में दर्ज मामले में पुलिस को तलाश थी.अनंत सिंह का 80 के दशक से अपराध में नाम जुड़ा है. सन 2002 में पहली बार बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. उस समय भी अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे. जानकारों की मानें, तो उस समय भी अनंत सिंह ने सरेंडर किया था.
जेल भी हुई, लेकिन 21 दिन के अंदर वे जेल से बाहर आ गये थे. कोर्ट ने एक दिन में ही हत्या के 6 मामले सहित 7 गंभीर अपराध में अनंत सिंह को जमानत भी दे दी थी. एक दिन बाद दूसरे कोर्ट ने भी तीन और मामले में जमानत दी थी. रेशमा हत्याकांड में विधायक को क्लीन चिट मिली. इसके बाद बाढ़ में पुटूस हत्याकांड में नाम जुड़ा, तो करीब एक साल तक जेल की सजा हुई.
अनंत सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमों की लिस्ट
– 1993 में बाढ़ थाना में केस संख्या 174, आइपीसी अंडर सेक्शन 147, 148, 149, 307, 353, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है
– 2004 एसीजेएम बाढ़ केस नंबर 292, 30-10-2004 अंडर सेक्शन 332, 33, 109, 120 बी, 307, 302 35, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है
– बाढ़ थाना केस संख्या 13/05/1979 अंडर सेक्शन 302, 34, 379 के तहत केस दर्ज है
– पटना के सचिवालय थाने में केस संख्या 101 17-12-2007 अंडर सेक्शन 147, 149, 307, 342, 427, 323, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है
– पटना के कोतवाली थाने में केस नंबर 10 13-07-2015 302 का केस दर्ज है
– पटना के बेऊर थाने में केस संख्या 36/2013 के तहत 364, 120 बी, 201 और 34 दर्ज है
– पटना के कृष्णापुरी केस संख्या 404/2013 के तहत अंडर सेक्शन 386, 387, 504, 120 बी, 506, और 34 का केस दर्ज है. इसके अलावा अनंत सिंह के खिलाफ ऐसे और भी कई मामले दर्ज हैं, इनमें अधिकांश में जमानत भी मिल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version