भ्रष्टाचार व अपराध पर राजद-कांग्रेस एक : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट जारी कर कांग्रेस व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को आइएनएक्स मीडिया के लिए 305 करोड़ का विदेशी निवेश हासिल करने के जिस मामले में सीबीआइ ने बड़ी मुश्किल से पूछताछ के लिए हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 6:40 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट जारी कर कांग्रेस व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को आइएनएक्स मीडिया के लिए 305 करोड़ का विदेशी निवेश हासिल करने के जिस मामले में सीबीआइ ने बड़ी मुश्किल से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
उसकी गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने इसे काले धन को वैध बनाने की बेहतरीन नजीर (क्लासिक केस ऑफ मनी लॉड्रिंग) बताया है. इसके बावजूद कांग्रेस व राजद जैसे दल भ्रष्टाचार के हाइप्रोफाइल आरोपित का बचाव करने में इस तरह एकजुट हो गये हैं, चिदंबरम व अनंत सिंह के समर्थन में दलील देने वाले बतायें कि ये लोग क्या जनता की सेवा करने के कारण कानून की सख्ती का सामना कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कालाधन, आर्थिक अपराध व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल करते हुए पहले ही कार्यकाल में एसआइटी के गठन से लेकर भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने जैसे कानून बनाये, जिससे विजय माल्या, नीरव मोदी व चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम जैसे लोगों की संपत्ति जब्त कर गरीबों का पैसा सरकारी खजाने में वापस लाया जा सके.जिन लोगों ने दो साल में भी अपनी बेनामी संपत्ति का बिंदुवार जवाब नहीं दिया, वे चिदंबरम के समर्थन में बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध के मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना करने वाले चिदंबरम की हमदर्दी में पाकिस्तान की संसद में सिनेटर रहमान मलिक बयान देते हैं और चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम धारा 370 हटाने के खिलाफ धरना देकर जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी कुतर्कों का समर्थन करते हैं. क्या यह सिर्फ संयोग है. पी चिदंबरम, मणिशंकर अय्यर, गुलाब नबी आजाद व दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने कांग्रेस को भारतीय जनमानस में अविश्वसनीय बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version