दानापुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
दानापुर : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मठपर में दहेज की खातिर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका बेबी देवी के पिता सकल राय ने स्थानीय थाने में पति अजय राय , भैंसुर सुरेंद्र राय, विरेंद्र राय व गोतनी मंजू देवी और संजू देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पुलिस […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मठपर में दहेज की खातिर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका बेबी देवी के पिता सकल राय ने स्थानीय थाने में पति अजय राय , भैंसुर सुरेंद्र राय, विरेंद्र राय व गोतनी मंजू देवी और संजू देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी सकल राय ने अपनी 25 वर्षीया पुत्री बेबी देवी का शादी 2011 में अकिलपुर थाने के पानापुर निवासी स्व चुल्हाई राय के पुत्र अजय राय के साथ की थी. शादी के बाद से मृतका को ससुरालवाले पांच लाख रुपये व बाइक के लिए बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
कई बार समझौता भी हुआ. पिता सकल राय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम में बेबी ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले ने जबरन जहर पीला दिया है और आप जल्दी आइये.इसके बाद पूरे परिवार के साथ सुल्तानपुर मठपर पर दामाद अजय के घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा खुला है. घर में पुत्री बेबी मृत पड़ी हुई है.
पति समेत ससुरालवाले फरार थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.