Advertisement
पटना : अपील पर बदल सकता है जांच अधिकारी
पूर्व आइपीएस बोले- सरकार में बैठे लोगों ने ही अनंत को दिल्ली पहुंचाया पटना : अनंत सिंह ने खुद सरेंडर किया है. वह विधायक हैं. लगातार कह रहे हैं कि बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सरेंडर के समय उनके वकील ने दिल्ली की कोर्ट में […]
पूर्व आइपीएस बोले- सरकार में बैठे लोगों ने ही अनंत को दिल्ली पहुंचाया
पटना : अनंत सिंह ने खुद सरेंडर किया है. वह विधायक हैं. लगातार कह रहे हैं कि बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सरेंडर के समय उनके वकील ने दिल्ली की कोर्ट में भी यही दलील रखी हैं. कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी द्वारा कराई जाये.
यूएपीए के मामले की जांच अधिकारी के सियासी कनेक्शन की भी जानकारी कोर्ट को दी है. ऐसे में कोर्ट जांच अथवा जांच अधिकारी को लेकर भी निर्णय कर सकती है. दस साल पहले विधायक पर खतरनाक हथियारों का जखीरा होने का खुलासा करने के बाद सुर्खियों में रहे पूर्व आइपीएस अमिताभ कुमार दास का कहना है कि वह अनंत सिंह ने अपनी शर्त, अपनी चुनी हुई तारीख समय पर सरेंडर कर कोर्ट में सरेंडर कर बिहार पुलिस को कमजोर साबित कर दिया. यदि वह बाढ़ के कोर्ट में सरेंडर करता तो उसे पटना पुलिस जेल ले जाती.
इस दौरान वह पुलिस के कब्जे में रहता. अब उसे दिल्ली पुलिस बाढ़ कोर्ट में लेकर आयेगी. बिहार पुलिस को ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेने में समय लग सकता है. पूरे घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि उसे दिल्ली तक पहुंचाने में किसी ने मदद की है. यह सरकार में बैठे लोगों की मर्जी के बिना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement