फुलवारीशरीफ : जानीपुर के युवक की कार में गोली मार कर हत्या

पटना बस स्टैंड के समाने कृषि फाॅर्म के पीछे हरीशचंद्र नगर में हुई वारदात फुलवारीशरीफ : जानीपुर के आकोपुर निवासी 25 वर्षीय युवक रोशन कुमार की हत्या पटना बस स्टैंड के नजदीक बेऊर के हरीशचंद्र नगर में कर दी गयी . अपराधियों ने रोशन की हत्या कार ही में गोली मार कर दी. गोली रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 9:17 AM
पटना बस स्टैंड के समाने कृषि फाॅर्म के
पीछे हरीशचंद्र नगर में हुई वारदात
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के आकोपुर निवासी 25 वर्षीय युवक रोशन कुमार की हत्या पटना बस स्टैंड के नजदीक बेऊर के हरीशचंद्र नगर में कर दी गयी . अपराधियों ने रोशन की हत्या कार ही में गोली मार कर दी. गोली रोशन के सिर में लगी है ,जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .
घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लिया और पोस्टमाटर्म के लिए पीएमसीएच भेज दिया . घटना के समय रोशन कार चला रहा था क्योंकि लाश कार की स्टीयरिंग पर ही लुढ़की थी. मौके पर सिटी एसपी अभिनव कुमार , फुलवारी, रामकृष्णा नगर समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंच कर जांच कर रही थी. मृतक के भाई ग्रामीण चिकित्सक दिलीप कुमार की जानीपुर में क्लिनिक है. रोशन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था .
परिजन ने बताया कि बुआ से मिलने पटना सिटी के लिए घर से कहकर अपनी कार से निकला था . मिली जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की इरटिका नबंर बीआर 0 6 ए डब्लू 9730 जिसका निबंधन मुज्जफरपुर निवासी अनुराग वशिष्ठ के नाम पर है . उसी कार में जानीपुर के आकोंपुर निवासी महावीर प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़े तब तक अपराधी फरार हो गए थे. घटना के वक्त रोशन कार चला रहा था .स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए आराम से रेलवे लाइन की ओर भाग गये. कॉलोनी के लोगों ने थाना की पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंचे देव थाना की पुलिस ने कार सवार मृतक की लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवार युवक की हत्या करने वाले अपताधियों में शामिल लोग पहले से उसके साथ आये थे या कार को हाईजैक करके हरिश्चंद्र नगर में ले जाकर उसकी हत्या कर फरार हो गए. घटना के समय सिपारा हरशिचंद्र नगर मोड पर पुलिस की गश्ती भी थी. ग्रामिणों के मुताबिक रोशन सूद का कारोबार भी करता था .
थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसकी वोटर आइकार्ड से हुई है. अपराधी ने कार को रूकवा करके बहुत ही नजदीक से सिर में गोली मारी है. हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version