#ArunJaitley : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बिहार में दो दिन का राजकीय शोक, …जानें किसने कैसे किया याद?

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 2:10 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई लोगों ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अरुण जेटली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया. वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे. उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. अरुण जेटली जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं.

अरुण जेटली जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता, उनकी कमी हमेशा खलेगी. अरुण जेटली जी के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों की राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

ट्वीट कर सुशील मोदी, लालू यादव, राबड़ी देवी समेत कई लोगों ने जताया शोक

Next Article

Exit mobile version