20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली के निधन के बाद भाजपा ने बैठक-कार्यक्रम किये स्थगित

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक की लहर है. पार्टी ने अपनी सभी बैठक व कार्यक्रम आदि को स्थगित कर दिया है. भाजपा के संगठन के चुनाव को लेकर 25 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय पर बैठक थी. यह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में […]

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक की लहर है. पार्टी ने अपनी सभी बैठक व कार्यक्रम आदि को स्थगित कर दिया है. भाजपा के संगठन के चुनाव को लेकर 25 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय पर बैठक थी. यह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में होनी थी.

एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उतरे ही थी उनको जेटली के निधन की खबर मिल गयी. वह एयरपोर्ट से ही दिल्ली लौट गये. भाजपा के कई नेता शोक समाचार मिलते ही दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली रवाना हो गये.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अरुण जेटली जी के निधन पर दुख प्रकट किया है. राय ने कहा कि उनका व्यक्तित्व राजनीति की अनेक सीमाओं से परे था. वे भाजपा के विचार स्तंभ थे.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि जेटली का निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि अरुण जेटली की कमी वर्षों तक पूरी नहीं होगी, वह बेहतरीन रणनीतिकार, कुशल चुनाव प्रबंधक, प्रखर प्रवक्ता, राजनीति से लेकर क्रिकेट की बारीकियों के जादूगर, उदारवादी परंतु राष्ट्रवादी विचारों से ओत-प्रोत, मित्रता निभाने वाले राजनेता थे.
जेटली नहीं होते तो जीएसटी लागू करना कठिन होता. विभिन्न विचारों के बीच सहमति बनाने में वे माहिर थे अनेक बार राजनीतिक संकट उत्पन्न होने पर बिहार के लिए भी जेटली जी संकटमोचक साबित हुए थे. मोदी अंतिम संस्कार में शामिल दिल्ली पहुंच गये.
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिवंगत नेता के सार्वजनिक जीवन में काफी कुछ सीखने को मिला. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश ने एक कुशल नेता और विद्वान अधिवक्ता खो दिया. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि उन्होंने देश की अर्थनीति को नयी दिशा दी.
लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल (सांसद), बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र व सह संगठन महामंत्री शिव नारायण जी, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी, राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा, गंगा समग्र अभियान के संयोजक अजय यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी दुख प्रकट किया है.
संगठन के चुनाव को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर होने वाली बैठक टली
एयरपोर्ट से ही लाैट गये रविशंकर प्रसाद
डिप्टी सीएम सहित मंत्री और नेता दिल्ली पहुंचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें