कुछ बोलना है विधायक जी, अनंत सिंह ने कहा-नै कुच्छो हमरा बोले के हौ, आखिर अनंत सिंह ने अचानक क्यों साध ली चुप्पी ?
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह पुलिस हिरासत में जाने के बाद चुप्पी साध ली. पटना एयरपोर्ट, बाढ़ कोर्ट, बेऊर जेल के बाहर मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और आगे बढ़ गये. मीडियाकर्मियों ने पूछा कि विधायक जी कुछ बोलना है. इस पर अनंत सिंह ने कहा कि […]
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह पुलिस हिरासत में जाने के बाद चुप्पी साध ली. पटना एयरपोर्ट, बाढ़ कोर्ट, बेऊर जेल के बाहर मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और आगे बढ़ गये. मीडियाकर्मियों ने पूछा कि विधायक जी कुछ बोलना है. इस पर अनंत सिंह ने कहा कि नै कुच्छो हमरा बोले के हौ. शनिवार को अनंत सिंह एकदम चुपचाप थे और चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. बाल भी बिखरे हुए थे और आंखों पर से काला चश्मा गायब था. संभवत: पुलिस ने काला चश्मा को नहीं पहनने की हिदायत उन्हें दी होगी.
आखिर अनंत सिंह ने अचानक क्यों साध ली चुप्पी ?
विधायक अनंत सिंह काफी बोलने वालों में से एक हैं. लेकिन उन्होंने अचानक ही चुप्पी साध ली और मीडियाकर्मी द्वारा पूछे जाने पर केवल एक ही रट लगाते रहे कि मुझे कुछ नहीं बोलना है. जबकि अनंत सिंह तीन वीडियो जारी कर एक सांसद, पुलिस ऑफिसर व अन्य पर फंसाने का आरोप लगा चुके हैं. वह यह भी बता चुके हैं कि हथियार व हैंड ग्रेनेड उनके घर में रखा गया है. लेकिन सामने आने पर उनके मुंह से एक भी बोली नहीं निकली, इसे लेकर मीडियाकर्मी के साथ ही अन्य लोग आश्चर्यचकित थे.
अनंत सिंह मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन : मोकामा विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग अखिल भारतीय भूमिहार-ब्राह्मण एकता महासंघ ने सरकार से की है. साथ ही महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. महासंघ के आशुतोष कुमार ने कहा कि मांग नहीं मानने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा.