पटना : 19-20 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन
पटना : पटना स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार देने का फैसला माकपा पटना जिला कमेटी की बैठक कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बाढ़ और सुखाढ़, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य सवालों को लेकर 19-20 सितंबर को पटना जिले के सभी […]
पटना : पटना स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार देने का फैसला माकपा पटना जिला कमेटी की बैठक कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बाढ़ और सुखाढ़, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य सवालों को लेकर 19-20 सितंबर को पटना जिले के सभी अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा.
प्रदर्शन से पूर्व आम जनता के बीच समस्या को लेकर नुक्कड़ सभा होगी. केंद्र और राज्य सरकार आम जनता की मूलभूत सुविधाओं से ध्यान भटकाने के लिए नये नये तरीके अपना रही है. कभी मंदिर तो कभी 370 के नाम आम जनता को दिगभ्रमित किया जा रहा है इन्होंने कार्यकर्ताओं से आम जनता के बीच जाने का आह्वान किया. बैठक में पटना स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार देने का फैसला लिया गया.