JDU को झटका, झारखंड और महाराष्ट्र में ”तीर” निशान पर चुनाव नहीं लड़ पायेगा जेडीयू, …जानें क्यों?
पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव आयोग ने करारा दिया है. चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को प्रतिबंधित कर दिया है. झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू अब अपने चुनाव चिह्न ‘तीर’ के निशान पर चुनाव नहीं लड़ पायेगी. बताया जाता […]
पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव आयोग ने करारा दिया है. चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को प्रतिबंधित कर दिया है. झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू अब अपने चुनाव चिह्न ‘तीर’ के निशान पर चुनाव नहीं लड़ पायेगी.
बताया जाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 24 जून, 2019 को चुनाव आयोग से शिकायत की थी. साथ ही कहा था कि जेडीयू और जेएमएम का चुनाव चिह्न लगभग एक जैसा है. इससे जनता में भ्रम पैदा होने की आशंका जतायी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को झारखंड और महाराष्ट्र में रियायत नहीं देने का फैसला किया है. मालूम हो कि महाराष्ट्र में शिवसेना का चुनाव चिह्न भी तीर-धनुष है.
Jharkhand Mukti Morcha (JMM) had submitted an application on 24 June, 2019 to EC requesting
not to grant concession for allotment of "Arrow", to the candidates set up by JD(U) in any election in the state of Jharkhand, stating that it will create confusion in minds of electors. https://t.co/OvSVs2zPyf— ANI (@ANI) August 26, 2019