ट्रक से टकरायी मारुति, तीन मरे
मोकामा: मरांची थाना अंतर्गत एनएच-80 पर गुरुवार को मारुति ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना के खेमकरन गांव निवासी प्रभु तिवारी का परिवार देवघर से […]
मोकामा: मरांची थाना अंतर्गत एनएच-80 पर गुरुवार को मारुति ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना के खेमकरन गांव निवासी प्रभु तिवारी का परिवार देवघर से पूजा करके लौट रहा था.
इस दौरान मरांची गांव में टक्कर मारने से चालक राजू कुमार साह व आगे की सीट पर बैठे मनकेश्वर और रजनी शंकर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मनकेश्वर और रजनी शंकर दोनों प्रभु तिवारी के बेटे थे.
पीछे की सीट पर बैठे प्रभु तिवारी, उनकी पत्नी सोमा देवी तथा बेटियां शोभा और मुन्नी जख्मी हो गये. सोमा देवी की हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने घायलों का इलाज मरांची के महात्मा गांधी अस्पताल में कराया तथा वाहन को जब्त कर लिया. शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जायेगा.