profilePicture

पटना : रॉबिनहुड बनने की कोशिश नहीं करें तेजस्वी : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव राॅबिनहुड बनने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि, उन्हें मालूम नहीं है कि पटना स्मार्ट बन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि अवैध ढांचे को गिरा रही है, उसके पीछे यह तर्क है कि वह कभी वैध थे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 8:32 AM
an image
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव राॅबिनहुड बनने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि, उन्हें मालूम नहीं है कि पटना स्मार्ट बन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि अवैध ढांचे को गिरा रही है, उसके पीछे यह तर्क है कि वह कभी वैध थे ही नहीं. लालू प्रसाद की तरफ से जितने भी बाजार या दूध मार्केट बनाये गये थे, वह सारे अवैध थे और उन अवैध ढांचों को ही तोड़ा जा रहा है. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक अहम सवाल यह उठाया है गाड़ी किसकी, तो तेजस्वी जी जरा बताइए, आप छोटे होंगे.
लेकिन, आपकी याददाश्त इतनी भी कमजोर नहीं कि आप अपनी बड़ी बहन की शादी को भूल गये होंगे. शादी में पटना के बड़े शोरूम से कितनी गाड़ी उठायी गयी थी? ये गाड़ियां किसकी थीं? इसका उपयोग कहां हुआ था? गाड़ी लीला तो लालू-राबड़ी सरकार में होते थे.

Next Article

Exit mobile version